17 Mar 2018

मोबाइल बैलेंस एक से दुसरे नेटवर्क में कैसे भेजें

मोबाइल बैलेंस एक से दुसरे नेटवर्क में कैसे भेजें | How to Transfer Mobile Balance to another in hindi



किसी भी मोबाइल नेटवर्क के प्रीपेड उपभोक्ता को कभी न कभी 

मोबाइल बैलेंस एक नेटवर्क से दुसरे नेटवर्क में भेजने का तरीका (How to transfer mobile balance to another mobile in hindi)

  1. आपके मोबाइल में किसी भी कंपनी की सिम हो, आप उसमे से उसी कंपनी की किसी दूसरी सिम वाले मोबाइल में बैलेंस भेज सकते है. यह बहुत आसान है. नीचे एक एक करके सभी कंपनियों के बैलेंस ट्रान्सफर के तरीके दिए जा रहे हैं.
  2. एयरटेल से मोबाइल बैलेंस कैसे भेजें (How to transfer balance from one mobile to another in Airtel)
यदि आप एयरटेल के उपभोक्ता हैं और आपके दोस्त के नम्बर पर आपको पैसे भेजने हैं, तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके मोबाइल बैलेंस भेज सकते हैं.
  • सबसे पहले अपने एयरटेल के मोबाइल फ़ोन से *141# डायल करें. इसे डायल करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर कुछ विकल्प आयेंगे.
  • उन विकल्पों में से पहला विकल्प ‘शेयर टॉक टाइम’ का होगा, इस विकल्प के लिए 1 दबाकर पुनः भेजें.
  • इसके बाद मोबाइल स्क्रीन पर वो नम्बर डालने का विकल्प आएगा, जिस पर बैलेंस ट्रान्सफर करना है. यहाँ पर लाभार्थी का नंबर डाल कर पुनः भेजें.
  • इसके बाद जितने रूपए भेजने हों वो अमाउंट डालें. ये अमाउंट अलग अलग टेलिकॉम कंपनियों के लिए अलग अलग राशि तक सीमित होता है.
  • अमाउंट भेजने के कुछ क्षण बाद बैलेंस ट्रान्सफर का सफ़ल सन्देश आपके मोबाइल नंबर पर आ जाएगा.
नोट : एयरटेल नेटवर्क की सहायता से 5 रूपए से 30 रुपये तक का बैलेंस ट्रान्सफर किया जा सकता है.
  1. एयरसेल से मोबाइल बैलेंस कैसे ट्रान्सफर करें (How to transfer balance from one mobile to another in Aircel)
यदि बैलेंस भेजने वाला आदमी एयरसेल का उपभोक्ता हो, तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर सकता है.
  • सबसे पहले आप एयरसेल नंबर से *122*666# डायल करें और कुछ क्षण तक इंतज़ार करें.
  • इसके बाद आपको कुछ वौइस् निर्देश सूनने मिलेंगे. इन निर्देशों को ध्यान से चुने.
  • इन्हीं निर्देशों में बैलेंस ट्रान्सफर का एक निर्देश दिया होता है. उसे चुन लें.
  • उसे चुनने के बाद लाभार्थी का नंबर और अमाउंट डाल कर भेज दें.
  • इस तरह 5 रूपए या उसे अधिक बैलेंस ट्रान्सफर किया जा सकता है.
  1. भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से बैलेंस ट्रान्सफर (How to transfer balance from one mobile to another in BSNL)
भारत संचार निगम लिमिटेड के उपभोगता अपने लाभार्थी के नम्बर पर बैलेंस नीचे दिए गये निर्देशों पर अमल करके भेज सकते हैं.  
  • सबसे पहले ये जानना आवश्यक है कि बीएसएनएल नेटवर्क से सिर्फ बीएसएनएल नेटवर्क में ही बैलेंस ट्रान्सफर किया जा सकता है.
  • इसके लिए सबसे पहले अपने बीएसएनएल नंबर से 53733 डायल करें.
  • उदाहरण के तौर पर ‘GIFT (लाभार्थी का मोबाइल नंबर) (अमाउंट)’ डाल कर 53733 पर भेज दें.
नोट :  बीएसएनएल से कम से कम दस रूपए का बैलेंस ट्रान्सफर होता है.
  1. टाटा डोकोमो से बैलेंस ट्रान्सफर (How to transfer balance from one mobile to another in Tata Docomo)
टाटा डोकोमो इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता नीचे दिए गये निर्देशों का पालन करके अपने लाभार्थी के नंबर पर बैलेंस ट्रान्सफर कर सकते है.
  • उपभोक्ता टाटा डोकोमो नंबर के मोबाइल से मैसेज के तौर पर बैलेंस भेज सकते हैं.
  • इसके लिए ‘BT_(लाभार्थी का मोबाइल नंबर)_(बैलेंस राशि)’ टाइप करके 54321 पर भेज दें.
  • उदाहर के तौर पर, ‘BT 9005467432 50’ लिख कर 54321 नम्बर पर भेज दें. 9005467432 नंबर पर पचास रूपए की राशि पहुँच जायेगी.
  1. आईडिया से बैलेंस ट्रान्सफर (How to transfer balance from one mobile to another in Idea)
आईडिया के उपभोक्ता नीचे के दिशानिर्देशों का पालन करें :
  • अपने आईडिया नंबर से *567* (लाभार्थी का नंबर)* राशि# डाल कर भेज दें.
  • यदि भेजने वाला और पाने वाला दोनों आईडिया का उपभोक्ता हो तो *151* लोकल आईडिया नंबर* राशि डालकर भेजें.
  1. रिलायंस से बैलेंस ट्रान्सफर (How to transfer balance from one mobile to another in Reliance)
अपने रिलायंस नंबर से बैलेंस राशि भेजने के लिए नीचे के दिशा निर्देशों का पालन करें.
  • इसके लिए उपभोक्ता को *367*3# डायल करना होता है. इसके बाद के विकल्प में *312*3# डायल कीजिये.
  • इसके बाद जिसके नंबर पर बैलेंस राशि जमा करना हो उसे डायल करें और आवश्यकतानुसार राशि डाल कर भेज दें.
नोट : इस दौरान सिस्टम एक पिन की मांग कर सकता है जो प्रायः 1 होता है. बैलेंस पांच रूपए से सौ रूपए तक के बीच ट्रान्सफर हो सकता है. 
  1. वोडाफ़ोन से बैलेंस राशि ट्रान्सफर (How to transfer balance from one mobile to another in Vodafone)
वोडाफोन के उपभोक्ता के लिए निर्देश नीचे दिए जा रहे हैं.
  • इसके लिए अपने मोबाइल फोन से *131* डायल करके बैलेंस राशि डालें और लाभार्थी का नम्बर डाल के भेज दें.
  • उदाहरण स्वरुप *131*70*9008989766# डाल कर भेज दें. दिए गये नंबर पर सत्तर रूपए का बैलेंस दिया जाएगा.
  • वोडाफ़ोन से कम से कम पांच रुपये और अधिक से अधिक 30 रूपए तक की बैलेंस राशि भेजी जा सकती है.
  1. यूनिनॉर से बैलेंस राशि ट्रान्सफर (How to transfer balance from one mobile to another in Uninor)
यूनिनॉर से बैलेंस राशि ट्रान्सफर करने के लिए निम्न चरण हैं –
  • अपने यूनिनॉर नंबर वाले मोबाइल से *202* डायल करें, उसके बाद लाभार्थी का मोबाइल नंबर डालकर ‘*’ डालें. और उसके बाद बैलेंस राशि का अमाउंट डाल कर # दबाएँ और भेज दें.
  • यूनिनॉर नेटवर्क की सहायता से 20 रूपए या इससे अधिक की राशि किसी दुसरे नम्बर पर भेजी जा सकती है.
 बैलेंस के संकट का सामना करना ही पड़ता है. इस परिस्थिति में यदि किसी को कॉल करके सहायता मांगनी हो और आस पास कोई रिचार्ज दूकान भी न मिले तो बहुत मुश्किल होती है. इस परिस्थिति से निपटने के लिए सभी टेलिकॉम कंपनी ने एक ऐसी सर्विस का आग़ाज़ किया है, जिसकी सहायता से एक मोबाइल नंबर से दूसरी मोबाइल नंबर पर पैसे भेजे जा सकते हैं. एयरटेल, ऐअरसेल, बीएसएनएल, टाटा डोकोमो, आईडिया, रिलायंस आदि बड़ी कम्पनियां ये सुविधा अपने ग्राहकों को देती है. आप किसी भी समय कहीं से भी मुसीबत में पड़े अपने दोस्त की मदद उसके नंबर पर अपने नंबर से पैसे भेजकर कर सकते हैं, या इस तरीक़े से अपने दोस्त से अपने लिए मदद मांग सकते हैं.


No comments:

Post a Comment