6 Jul 2018

कुर्की वारंट क्या है | What is Attachment Procedure in India | Kurki Not...



कुर्की क्या है कुर्की के आदेश कब और क्यों दिए जाते हैं || What is Attachment Law in India

स्पेशल हाइलाइट्स

  • फरार अभियुक्त कौन है ।
  • कुर्की क्या है ।
  • कुर्की के आदेश क्यों दिए जाते हैं ।
  • कुर्की के आदेश का निष्पादन किस तरह से किया जाता है ।
  • किन किन वस्तुओं की कुर्की की जा सकती है ।
  • किन वस्तुओं की कुर्की नहीं की जा सकती ।

फरार अभियुक्त किसे कहा जाता है

न्यायालय को यदि किसी कारणवश यह विश्वास है कि जिस व्यक्ति के खिलाफ वारंट जारी किया गया है, वह खुद को छुपा रहा है । और इस कारण वारंट का निष्पादन उसके खिलाफ नहीं किया जा सकता । तो धारा 82 के तहत ऐसे व्यक्ति को फरार माना जाता है । फरार व्यक्ति के संबंध में न्यायालय लिखित घोषणा को व्यक्ति के नाम पर प्रकाशित करवा सकता है । प्रकाशित घोषणा में उस व्यक्ति से यह अपेक्षा होगी कि वह घोषणा में दिए गए स्थान व समय पर उपस्थित हो जाएं । (कुर्की ( Attachment) क्या है)
उपस्थिति के समय के आधार पर कम से कम 30 दिन पहले घोषणा का प्रकाशन किया जाएगा घोषणा निम्नलिखित रूप से प्रकाशित की जाएगी ।
  • घोषणा को उस स्थान पर जहां फरार व्यक्ति सामान्य तौर पर निवास करता है , और शहर या गांव में सहज सुलभ स्थान पर घोषणा को सार्वजनिक रूप से पढ़ा जा सके ।
  • उस ग्रह या निवास स्थान पर जहां फरार व्यक्ति सामान्य तौर पर निवास करता है । उसके आसानी से नजर आने वाले भाग पर लगा दी जाएगी ।
  • घोषणा की एक प्रति न्यायालय के स्थान पर लगाई जाएगी जहां वह आसानी से नजर आए व पढ़ी जाए ।
  • न्यायालय आवश्यक समझे तो उस गांव या शहर के दैनिक समाचार पत्र में भी घोषणा प्रकाशित करवा सकती है । जहां पर वह व्यक्ति सामान्य तौर पर निवास करता है ।
  • उद्घोषणा जारी करने वाला न्यायालय निश्चित करेगा की वैधानिक ढंग से उस घोषणा का प्रकाशन कर दिया गया है और इस क्रम में कानूनी अपेक्षाएं पूर्ण कर दी गई है ।

कुर्की के आदेश कब दिये जायेगे

धारा 83 के अधीन यदि न्यायालय उचित समझे तो फरार व्यक्ति की संपत्ति की कुर्की की जा सकती है । यदि फरार व्यक्ति के संबंध में उद्घोषणा निकाली गई है और यह निम्न कृत्य कर रहा है
  • अपनी संपत्ति या उसके किसी भाग को बेचने वाला है ।
  • अपनी समस्त संपत्ति Read More

3 comments: